नीतीश सरकार में कुल 34 मंत्री लेंगे शपथ! मंत्रालयों के बंटवारे पर मंथन तेज; इस पद को लेकर फंसा पेंच

Wednesday, Nov 19, 2025-01:20 PM (IST)

Bihar Cabinet Expansion 2025: बिहार में नई सरकार के गठन से पहले कैबिनेट विस्तार को लेकर जेडीयू (JDU) और बीजेपी (BJP) के बीच लगातार मंथन जारी है। सूत्रों के मुताबिक, पहले चरण में 20 मंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के साथ शपथ लेंगे, जबकि दूसरे चरण में 14 और मंत्रियों को शामिल किया जाएगा। इस तरह कुल 34 सदस्यीय मंत्रिमंडल बनने की संभावना है। 

6 विधायकों पर 1 मंत्री का फॉर्मूला लागू ।। Bihar Cabinet Expansion 2025

जानकारी के अनुसार, गठबंधन सरकार कैबिनेट के आकार के लिए ‘छह विधायकों पर एक मंत्री’ वाले फॉर्मूले पर विचार कर रही है। इसी के अनुसार विभागों का बंटवारा और मंत्रियों की संख्या तय की जा रही है। 

JDU-BJP के बीच मंत्रालयों के बंटवारे पर गहन चर्चा 

दिल्ली मेंजेडीयू नेता ललन सिंह और संजय झा बीजेपी नेताओं के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं। दोनों दलों के बीच सत्ता साझा करने और अहम मंत्रालयों के बंटवारे पर बातचीत अंतिम चरण में है।

स्पीकर पद पर सहमति चुनौती ।। Bihar Speaker's Post

नई सरकार में स्पीकर पद पर सहमति बनाना सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है। स्पीकर की रेस में बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है। वे लगातार 9 बार के विधायक हैं, जिससे उनकी दावेदारी मजबूत मानी जा रही है।

गृह और वित्त विभाग पर भी चर्चा जारी

गृह विभाग और वित्त विभाग जैसे प्रमुख मंत्रालयों को लेकर भी जेडीयू और बीजेपी के बीच बातचीत जारी है। हालांकि, बीजेपी नेताओं का दावा है कि सभी मुद्दे जल्द ही सुलझ जाएंगे और सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए तैयार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static