कुढ़नी उपचुनावः लाठी के सहारे वोट डालने पहुंचे 105 वर्षीय दीपा मांझी, बोले- यह मेरे लिए आखिरी मौका हो सकता है
Monday, Dec 05, 2022-04:18 PM (IST)

कुढ़नीः बिहार विधानसभा की कुढ़नी सीट के उपचुनाव के लिए सोमवार को जारी मतदान के दौरान 105 वर्षीय दीपा मांझी मताधिकार का इस्तेमाल करने अपने निर्धारित मतदान केंद्र पहुंचे। मांझी उम्र के इस पड़ाव पर सीधे खड़े हो पाने की भी स्थिति में नहीं हैं, इसके बावजूद वह लाठी के सहारे मतदान करने पहुंचे।
दीपा मांझी ने कहा, "मैं बहुत बूढ़ा हो गया हूं। यह मेरे लिए वोट डालने का आखिरी मौका हो सकता है।'' मांझी किसी वैध पहचान पत्र के बिना मतदान केंद्र पहुंचे थे और जब वह इसे लेने घर गए, तो कुछ ही लोगों को उम्मीद थी कि वह वापस आएंगे, लेकिन वह करीब आधे घंटे बाद अपना आधार कार्ड लेकर फिर से मतदान केंद्र पहुंचे। मतदान केंद्र पर एक सुरक्षाकर्मी मांझी की सहायता के लिए तुरंत आगे आया और उन्हें मताधिकार का इस्तेमाल करने में मदद की।