हंगामे के साथ शुरू हुआ बिहार बजट सत्र, CPI(ML) और BJP विधायकों ने कई मुद्दों को लेकर किया प्रदर्शन

Friday, Mar 31, 2023-12:39 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): आज बिहार बजट सत्र की शुरुआत हंगामे के साथ हुई। सदन शुरू होने के पहले भाकपा माले के विधायकों ने जमकर प्रदर्शन किया। भाकपा माले के विधायक शराबबंदी को लेकर सवाल उठा रहे थे। वहीं बीजेपी विधायकों ने भी कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया। 

बीजेपी ने कई मुद्दों को लेकर किया प्रदर्शन 
वहीं भाकपा विधायकों का कहना था कि शराबबंदी के वजह से कई बेगुनाह जेल में बंद है। इसके अलावा टाडा के तहत बिहार के कई लोग जेल में बंद है। इसको लेकर भाकपा विधायकों ने प्रदर्शन किया। बीजेपी विधायकों ने भी सदन के पोटीकों के बाहर ऑनलाइन परीक्षा में हो रही धांधली, गन्ना किसानों को उचित दाम और बिजली दरों में बढ़ोतरी को लेकर प्रदर्शन किया। 

"हम लोग सरकार को इन सभी मुद्दों पर घेरने का काम करेंगे"
बता दें कि बीजेपी विधायक पवन जयसवाल ने कहा हम लोग सरकार को सदन में इन सभी मुद्दों पर घेरने का काम करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static