बिहार को मिलेगा हाईटेक पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, ग्रीन बिल्डिंग और स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर से होगा लैस

Saturday, Jul 26, 2025-07:09 PM (IST)

पटना:भवन निर्माण विभाग की ओर से बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में विभिन्न शैक्षणिक, प्रशासनिक और आवासीय भवनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। विश्वविद्यालय परिसर में अधोसंरचना विकास के अंतर्गत कई भवनों का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है जबकि कुछ भवनों का निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है। 

विश्वविद्यालय का निर्माण 224.53 एकड़ भूखंड में किया जा रहा है। भवन में 1200 लोगों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम भी बनाया जाएगा, जिसमें कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। खेल प्रेमियों के लिए आउटडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है, जिसका कार्य प्रगति पर है। गेस्ट हाउस में ठहरने वालों के लिए 40 सिंगल कमरे, 10 वीआईपी कमरे और 20 डोरमेटरी बेड का निर्माण किया जाएगा।

ब्यॉज हॉस्टल में 350 स्नातक छात्रों के लिए डबल सीटर बेड, 210 स्नातकोत्तर छात्रों के लिए सिंगल सीटर बेड और 140 पीएचडी छात्रों के लिए सिंगल सीटर बेड लगाए जाएंगे। साथ ही, छात्राओं के लिए हॉस्टल में 200 स्नातक छात्राओं के लिए डबल सीटर बेड, 90 स्नातकोत्तर छात्राओं के लिए सिंगल सीटर बेड और 60 पीएचडी छात्राओं के लिए सिंगल सीटर बेड की सुविधा रहेगी।

भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने बताया कि बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का निर्माण चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है। डेयरी इंजीनियरिंग सहित कई भवनों का निर्माण पूर्ण हो गया है। बचे हुए कार्य को जल्द पूरा करने का निदेश दिया गया है। भवन आधुनिक तकनीक और नवीनतम उपकरणों से सुसज्जित है। अनुसंधान एवं प्रशिक्षण के लिए यहां बेहतर सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय अत्याधुनिक तकनीक से लैस होगा, जिसमें अनुसंधान केंद्र, प्रशिक्षण सुविधाएं और छात्रों के लिए बेहतर आवास की व्यवस्था होगी। छात्र-छात्राओं के साथ ही वैज्ञानिकों के रहने  की भी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। ग्रीन बिल्डिंग फीचर्स का ध्यान रखा जा रहा है। 

डेयरी इंजीनियरिंग का निर्माण क्षेत्रफल 5 हजार 704 वर्गमीटर है। इसमें डेयरी प्रोसेस इंजीनियरिंग लैब, फूड इंजीनियरिंग लैब एवं कम्प्युटर लैब समेत अन्य कई तरह के लेबोरेटरी बनाए गए हैं। इसके अलावा एक वर्कशॉप तथा चार सेमिनार हॉल का निर्माण किया गया है।

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में तीन मंजिला डेयरी इंजीनियरिंग भवन,आईएलएफसी प्रशासनिक ब्लॉक, कम्युनिटी सेंटर,शॉपिंग भवन, सेंट्रल स्टोर,पशु प्रयोगशाला, फीड विश्लेषण एवं क्वालिटी कंट्रोल प्रयोगशाला, कुलपति आवास सहित कई भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसके साथ ही,चार मंजिला ब्यॉज हॉस्टल का कार्य पूरा हो गया है।

प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक भवन, डेयरी फॉर्म, शीप गोट फॉर्म, हॉर्स फॉर्म, दो मंजिला फैकल्टी क्लब, तीन मंजिला एस्टेट इंजीनियरिंग एवं चार मंजिला गर्ल्स हॉस्टल सहित कई महत्वपूर्ण भवनों का फिनिशिंग कार्य प्रगति पर है और जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। आवासीय भवनों का भी कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static