जगदानंद सिंह का बड़ा बयान- तेजस्वी को बिहार की सत्ता सौंपकर देश की राजनीति करेंगे नीतीश

Thursday, Sep 29, 2022-06:01 PM (IST)

पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बिहार की सत्ता सौंपकर नीतीश कुमार देश की राजनीति करेंगे।

दरअसल, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने अपने बयान में सीधे ही कह दिया कि नीतीश बिहार की सत्ता को तेजस्वी को देकर देश की राजनीति करने वाले है। उनके द्वारा दिए गए इस बयान को गंभीरता से लिया जा रहा है। वहीं इससे पहले मीडिया से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए कहा था कि 'मैं अपने लिए नहीं बल्कि लोगों के लिए काम कर रहा हूं और हर चीज में इन लोगों को आगे बढ़ाना चाहिए।' इससे स्पष्ट हो रहा है कि तेजस्वी को लेकर नीतीश कुमार की योजना बड़ी है। उनकी इच्छा अब राजनीति में नई पीढ़ी को आगे बढ़ाने की है। 

वहीं अब जगदानंद सिंह के बयान से स्पष्ट हो रहा है कि नीतीश कुमार कुछ बड़ी योजना बनाने वाले हैं। बता दें कि नीतीश कुमार 2024 को लेकर बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने में लगे हुए हैं ताकि चुनाव में बड़ी सफलता मिल सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static