Jamui News: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम! नदी किनारे छिपाकर लगाए गए 2 विस्फोटक पदार्थ बरामद
Thursday, Oct 16, 2025-06:22 PM (IST)

Jamui News: जमुई जिले के चिहरा थाना क्षेत्र में चलाए गए विशेष नक्सल विरोधी अभियान के दौरान बुधवार को बिहार STF एवं जमुई पुलिस के संयुक्त अभियान में डुमरडीहा के जंगली एवं पहाड़ी इलाकों में नदी के किनारे नक्सलियों द्वारा छिपाकर लगाए गए 02 प्लास्टिक के डिब्बे में लगभग 15-15 कि.ग्रा. का विस्फोटक पदार्थ (TNT एवं अमोनियम नाइट्रेट मिश्रण) बरामद किए गए। BDDS टीम द्वारा सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए विस्फोटकों को नष्ट किया गया।