धीरेंद्र शास्त्री के बिहार दौरे पर छिड़ा महासंग्रामः सवर्ण सेना ने ली शपथ, कहा- कथा में बाधा डालने वालों को देंगे मुंहतोड़ जवाब

Thursday, May 11, 2023-01:26 PM (IST)

पटना: बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री बिहार दौरे पर आ रहे हैं। उससे पहले बिहार में महासंग्राम छिड़ गया हैं। बाबा के विरोध में बिहार सरकार के मंत्री तेजप्रताप यादव अपनी डीएसएस सेना को तैयार कर रहे हैं। वहीं "सवर्ण सेना" ने आज पटना के गांधी मैदान में परेड और शपथ लिया हैं। सवर्ण सेना के कार्यकर्ताओं ने कहा कि हनुमंत कथा में बाधा डालने वालों को मुंहतोड़ जवाब देंगे।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः- धीरेंद्र शास्त्री पर जारी सियासत के बीच बोले PK- संविधान के दायरे में सबको कहीं भी आने जाने का अधिकार

धीरेंद्र शास्त्री की कथा का सफलतापूर्वक होगा आयोजन 
इससे पहले सवर्ण सेना के कार्यकर्ताओं ने कहा था कि हम लोग सनातन धर्म को मानने वाले लोग हैं। हमने शपथ लिया है कि धीरेंद्र शास्त्री के कथा का सफलतापूर्वक आयोजन करवाना है। बता दें कि तेज प्रताप यादव डीएसएस नाम से एक संगठन चलाते हैं। इस संगठन में तेज प्रताप यादव काफी युवाओं को शामिल करा चुके हैं। डीएसएस का ट्रेनिंग कैंप खुद तेज प्रताप अपनी देखरेख में चला रहे हैं। वहीं धीरेंद्र शास्त्री के सपोर्ट में सवर्ण सेना खड़ी है। 

यह भी पढ़ेंः-पटना में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तस्वीर पर जलाभिषेक, 51 बाल ब्राह्मणों ने हनुमान चालीसा का किया पाठ

PunjabKesari

13 से 17 मई तक हनुमत कथा सुनाएंगे धीरेंद्र शास्त्री
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पटना में 13 से 17 मई तक हनुमत कथा सुनाने वाले हैं। इस कथा का आयोजन पटना जिले के ही नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ में किया जाएगा। 13 मई से 17 मई तक हनुमत कथा का आयोजन होगा। इसी दौरान 15 मई को दिव्य दरबार लगेगा, जिसमें बाबा लोगों के नाम की पर्ची निकालेंगे। गौरतलब हो कि धीरेंद्र शास्त्री के बिहार आगमन को लेकर सबसे पहला विरोध तेजप्रताप यादव ने ही किया था। उसके बाद बिहार की राजनीति में खूब बयानबाज़ी हुई। तेजप्रताप ने अपने बनाए संगठन डीएसएस के सदस्यों के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी और लिखा था धर्म को टुकड़ो में बाटने वालों को करारा जवाब मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static