VIDEO: जहरीली शराबकांड:''मौतों का आंकड़ा दबाने में जुटे अधिकारी..’ संजय जायसवाल ने लगाया आरोप
Wednesday, Apr 19, 2023-12:38 PM (IST)
मोतिहारी: संजय जायसवाल(Sanjay Jaiswal) ने नीतीश कुमार(Nitish Kumar) पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि कुर्सी प्रति नीतीश कुमार(bihar politics) इतने थेथर हो गए है कि वे कुर्सी से नहीं हट सकते उन्होंने अपने को बेल्ट से कुर्सी को बांध लिया है और मारते दम तक कुर्सी नहीं छोड़ सकते हैं।

