सुपौल में SSB की बड़ी कार्रवाईः 1800 बोतल नेपाली शराब बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

Thursday, Apr 27, 2023-10:44 AM (IST)

सुपौल: सशस्त्र सीमा बल (एस एस बी) के हाथ बड़ी सफलता लगी है। एसएसबी ने बिहार के सुपौल जिले से लगे सीमा चौकी नरपटपट्टी ने भारी मात्रा में नेपाली शराब के साथ 2 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 1,800 बोतल नेपाली शराब को जब्त किया है।

गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंटआलोक कुमार ने बुधवार को बताया कि विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली थी कि सीमा स्तम्भ संख्या 221 (बांध संख्या 2070) के क्षेत्र से नेपाल से भारत की तरफ शराब के बड़ी खेप की तस्करी होने वाली हैं। सूचना की पुष्टि करने के उपरांत तस्करों को पकड़ने के लिए एक नाका दल का गठन किया गया। अधिकारी ने बताया कि कुछ समय उपरांत नाका दल द्वारा देखा गया कि दो व्यक्ति नदी के किनारे से अपने सर पर बोरी में कुछ सामान लेकर आ रहे थे, पूर्व प्राप्त सूचना के आधार पर नाका दल द्वारा उन्हें रोककर पूछताछ की एवं सामान की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उनके पास पाए गए बोरियों में नेपाली शराब मिली। पूछताछ करने पर उन्होंने नदी के किनारे छुपाकर कर रखे नेपाली शराब के बारे में बताया। 

1,800 बोतल नेपाली शराब की गई जब्त 
वहीं इसके बाद हिरासत में लिए गए व्यक्तियों की निशानदेही पर नाका दल द्वारा नदी के किनारे छुपाए गए नेपाली शराब दिलवाले की कुल 1,800 बोतल को जब्त किया गया। जब्त की गई शराब तथा हिरासत में लिए व्यक्तियों को उत्पाद विभाग, भीमनगर, सुपौल बिहार के सुपुर्द कर दिया गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static