सारण में अवैध बालू माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 5 ट्रक और 2 ट्रैक्टर के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

Friday, Aug 09, 2024-05:39 PM (IST)

छपरा: अवैध बालू खनन को लेकर बिहार सरकार के निर्देश पर पुलिस और खनन विभाग की तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही है। ताजा मामला सारण जिले से सामने आया है, जहां पर पुलिस ने अवैध बालू माफिया के विरुद्ध कार्रवाई कर दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर पांच ट्रक और दो ट्रैक्टर को जब्त किया।

5 ट्रक एवं 2 ट्रैक्टर जब्त
जानकारी के मुताबिक, जिले के अवतार नगर डोरीगंज एवं जनता बाजार थाना क्षेत्र में सारण के जिला पदाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के नेतृत्व में गुरुवार की देर रात को अवैध बालू माफिया के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इस अभियान में सोनपुर के अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर सहित अन्य पदाधिकारी भी शामिल थे। इस दौरान अवैध बालू के परिवहन को लेकर 05 ट्रक एवं 02 ट्रैक्टर जप्त किए गए।

मालिक के विरुद्ध 11 लाख रुपए का लगाया गया अर्थदंड
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अवतार नगर थाना में दो, डोरीगंज थाना में एक तथा जनता बाजार थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। जब्त किए गए वाहनों के मालिक के विरुद्ध लगभग 11 लाख रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया है। दो बालू कारोबारी को मौके से गिरफ्तार किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static