भागलपुरः मोटरसाइकिल से घर जा रहे विद्यालय के लिपिक की सड़क दुर्घटना में मौत

Tuesday, Oct 20, 2020-06:05 PM (IST)

भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में विद्यालय के लिपिक की मौत हो गई।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सुल्तानगंज क्षेत्र के नवादा गांव निवासी कपिलदेव राम (52) सजौर उच्च विधालय से ड्यूटी कर मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे, तभी रास्ते में कझियां मोड़ के समीप तेज रफ्तार मैजिक गाड़ी ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कपिलदेव राम की मौत हो गई। कपिलदेव राम उच्च विद्यालय में लिपिक के पद पर कार्यरत थे।

सूत्रों ने बताया कि राहगीरों ने भाग रहे गाड़ी के चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने उक्त वाहन को जब्त करने के बाद शव को पोस्टमॉटर्म के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deeksha Gupta

Related News

static