भागलपुरः विशेष अभियान के तहत 40 अपराधी गिरफ्तार, राइफल और 5 मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद

9/30/2022 3:51:15 PM

भागलपुरः बिहार के भागलपुर जिले में नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर अपराधियों और अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस ने चौबीस घंटे में 40 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

भागलपुर के नगर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने गुरुवार को यहां बताया कि इस अभियान में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई मामलों में फरार चल रहे 40 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से एक राइफल, मैगजीन, पांच मोबाइल एवं एक मोटरसाइकिल जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान अलग-अलग इलाकों से 4261 लीटर अवैध देशी और विदेशी शराब कई वाहनों के साथ जब्त की गई है।

प्रभात ने बताया कि जिले के विभिन्न मार्गों पर अवैध रूप से चल रहे वाहनों की जांच पड़ताल करने के दौरान बिना कागजात वाले 41 वाहनों से जुर्माने के रूप में कुल 46 हजार रुपए राशि की वसूली की गई है। सभी थाना क्षेत्रों में झारखंड एवं पश्चिम बंगाल से आने वाले अवैध शराब की खेपों पर विशेष नजर रखने के साथ साथ वांछित तत्वों की गिरफ्तारी मे कोतही नहीं बरतने का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static