बेतिया में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार — बिहार चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Tuesday, Nov 04, 2025-06:36 AM (IST)
बेतिया, पश्चिम चंपारण : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राज्य में सुरक्षा एजेंसियों ने अवैध हथियार निर्माण गिरोहों पर शिकंजा कसना तेज कर दिया है। इसी कड़ी में बेतिया पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लौरिया थाना क्षेत्र के डुमरा देवराज गांव में चल रही मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया है और देशी पिस्तौल, बंदूक, जिंदा कारतूस समेत 31 आइटम बरामद किए हैं।
इंटेलिजेंस इनपुट से हुआ खुलासा
बेतिया के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-1) विवेक दीप, एसडीपीओ नरकटियागंज जय प्रकाश सिंह, एसडीपीओ रामनगर रागिनी कुमारी और जिला आसूचना इकाई (DIU) की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की योजना बनाई।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शंकर शर्मा और अजय शर्मा नामक दो आरोपी अपने घर में मिनी गन फैक्ट्री चला रहे थे, जहां देशी पिस्तौल और कट्टे बनाए जा रहे थे।
पुलिस को मिली बड़ी मात्रा में बरामदगी
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से एक देशी कट्टा,एक एकनाली बंदूक,एक अधनिर्मित पिस्टल,पांच जिंदा कारतूस,नौ हैमर, चार ट्रिगर, पिस्तौल के मैगजीन, बैरल, स्लाइड लॉकिंग सहित 31 प्रकार के हथियार निर्माण उपकरण बरामद किए।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार की गई है —
- शंकर शर्मा, पिता स्वर्गीय बिन्देश्वरी शर्मा, निवासी डुमरा देवराज, थाना लौरिया।
- अजय शर्मा, पिता शंकर शर्मा, निवासी डुमरा देवराज, थाना लौरिया।
गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ केस
मामले में लौरिया थाना कांड संख्या 463/25 दिनांक 03.11.2025 के तहत धारा 25(1-B)(A), 25(1-A), 26(1), 26(ii), 35 Arms Act के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है।दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस यह जांच कर रही है कि इस अवैध फैक्ट्री से बने हथियार कहां और किसे सप्लाई किए जा रहे थे।
बिहार चुनाव से पहले बढ़ी पुलिस की चौकसी
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने जिलेभर में हथियार कारोबारियों और अपराधियों पर निगरानी तेज कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई चुनाव के दौरान संभावित अवैध हथियार सप्लाई नेटवर्क को रोकने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
टीम ने किया शानदार ऑपरेशन
इस संयुक्त ऑपरेशन में शामिल पुलिस अधिकारियों में एसडीपीओ विवेक दीप, जय प्रकाश सिंह, रागिनी कुमारी, थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा (लौरिया), दीपक कुमार (रामनगर), डीआईयू के इंस्पेक्टर इंद्रजीत पासवान और ओम प्रकाश सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।

