बेतिया के अंचलाधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, जमीन मामले को रफा-दफा करने के लिए मांगे थे ढाई लाख रुपए

Tuesday, Nov 02, 2021-12:44 PM (IST)

बेतियाः बिहार राज्य सर्तकता अन्वेषण ब्यूरो ने मंगलवार को बेतिया के अंचलाधिकारी श्यामकांत प्रसाद को ढाई लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

निगरानी विभाग के सूत्रों ने बताया कि बेतिया निवासी परिवादी विनोद कुमार गुप्ता ने निगरानी मुख्यालय पटना में 29 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि जमीन के एक मामले को रफा-दफा करने के लिए अंचलाधिकारी श्याम कांत प्रसाद ने उनसे ढाई लाख रुपए रिश्वत की मांग की है। इसके बाद निगरानी ने उक्त शिकायत के आधार पर कार्रवाई के लिए एक विशेष टीम का गठन किया।
PunjabKesari
सूत्रों ने बताया कि अंचलाधिकारी श्याम कांत प्रसाद बेतिया नगर थाना क्षेत्र में कमलनाथ नगर स्थित अपने निजी आवास पर परिवादी विनोद कुमार गुप्ता से बतौर रिश्वत ढाई लाख रुपए ले रहा था तभी निगरानी की टीम ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अंचलाधिकारी को अग्रेतर कार्रवाई के लिए पटना ले जाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static