बेगूसराय: निजी विद्यालय और कोचिंग संस्थान दो जनवरी से खुल जाएंगे

12/18/2020 8:11:48 PM

बिहार: निजी विद्यालय और कोचिंग संस्थान दो जनवरी से विहार पब्लिक स्कूल एसोसिएशन द्वारा में खोलने का निर्णय लिया गया है। एसोसिएशन के महासचिव मुकेश कुमार प्रियदर्शी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण सभी विद्यालय कोचिंंग संस्थन बंद है। ऐसे में पूरी शिक्षा प्रणाली पटरी से उतर गई है। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना काल का बहाना कर सभी कार्य को कर है। दूसरी तरफ कोरोना का बहाना कर विद्यालय शिक्षण संस्थान को बंद कर दी है। जिससे परेशान हो कर नजी विद्यालयों और कोचिंग खोलने को खोले का फैसला लिया गया है।  उन्होंने कहा कि आरटीई के तहत बकाया राशि का भुगतान करने समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर बेगूसराय पब्लिक स्कूल एसोसिएशन का आंदोलन तेज कर दिया है।  सरकार कोई फैसला नहीं ले रही है।  जिससे आजिज आकर विद्यालय एवं कोचिंग खोलने का निर्णय लिया गया है।

बता दें कि इसी क्रम में शिक्षा बचाओ मार्च बलिया (लखमिनियां) स्टेशन परिसर से चलकर पटेल चौक, चमरीया मैदान, मुख्य बाजार होते हुए अनुमंडल कार्यालय परिसर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया। मार्च का नेतृत्व महासचिव मुकेश कुमार प्रियदर्शी और संयोजन एसोसिएशन के राज्य प्रतिनिधि कृष्ण कुमार गौतम ने किया। सभा को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि कोरोना के नाम पर सरकार दोहरी मानसिकता से काम कर रही है। जो अब एसोसिएशन सहन नहीं करेंगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static