बेगूसरायः पावर ट्रेडिंग कारपोरेशन के कनीय अभियंता 25 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Thursday, Dec 09, 2021-06:01 PM (IST)

बेगूसरायः बिहार राज्य सतकर्ता अन्वेषण ब्यूरो ने गुरूवार को बेगूसराय जिले में उत्तर बिहार पावर ट्रेडिंग कारपोरेशन के एक कनीय अभियंता को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अभियंता नीरज कुमार के खिलाफ बिजली बिल कम करने के लिए रिश्वत मांग जाने की शिकायत मिली थी। मामले के सत्यापान के क्रम में रिश्वत मांग जाने का प्रमाण मिलने के बाद अभियंता की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया।

सूत्रों ने बताया कि अभियंता आज जब पावर हाउस के बाहर एक चाय की दुकान पर उपभोक्ता से रिश्वत के तौर पर 25 हजार रुपए ले रहा था तभी ब्यूरो टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियंता को ब्यूरो मुख्यालय पटना लाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static