बहादुरपुर ROB के पास दो युवक ऑटोमैटिक पिस्टल के साथ गिरफ्तार
Wednesday, Nov 19, 2025-07:34 PM (IST)
Bahadurpur ROB Crime: पटना के चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियार के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। 18 नवंबर 2025 को थाना को सूचना मिली कि Bahadurpur ROB के नीचे दो युवक पिस्टल-गोली के साथ किसी अपराध की योजना बना रहे हैं।
जब पुलिस टीम पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो दोनों युवक भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। तलाशी में किट्टू कुमार के कमर से ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद हुई, जिसमें मैग्जीन में 3 जिंदा कारतूस थे। पुलिस ने दो मोबाइल भी जब्त किए हैं।
गिरफ्तार आरोपी
- किट्टू कुमार (19), चौक थाना क्षेत्र, पटना
- सुमन राज उर्फ लाली (19), चौक थाना क्षेत्र, पटना
दोनों के खिलाफ चित्रगुप्तनगर थाना कांड संख्या 259/25 के तहत Arms Act 25(1-B)A/26/35 में एफआईआर दर्ज की गई है।

