Bihar Flood News: मोतिहारी-शिवहर पथ पर दूसरी बार चढ़ा बागमती नदी के बाढ़ का पानी, आवागमन ठप

Saturday, Aug 26, 2023-11:47 AM (IST)

मोतिहारी(राजीव रंजन): नेपाल और मोतिहारी में लगातार हो रही बारिश से बागमती नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। वहीं, नदी के बाढ़ का पानी पताही प्रखंड के देवापुर गांव के समीप मोतिहारी-शिवहर सड़क पर दूसरी बार चढ़ गया है, जिससे दोनों जिलों के बीच का सड़क संपर्क टूट गया है।

PunjabKesari

दोनों जिले का सड़क संपर्क टूटा
दरअसल, नेपाल के तराई क्षेत्रों सहित बिहार के कई इलाकों में हो रही बारिश से बागमती एवं लालबकेया नदियों के जल स्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। नदी में आई बाढ़ का पानी शिवहर-मोतिहारी सड़क पर देवापुर से नरकटिया तक 2 से 3 फुट बह रहा है। बाढ़ का पानी कच्ची सड़क के रास्ते निकल जिहुली, देवापुर गांव के निचले हिस्से में फैल रहा है। शिवहर- मोतिहारी पथ पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने से दोनों जिलों का संपर्क टूट गया है। बाढ़ के पानी से आवागमन बाधित होने के कारण छोटी-बड़ी गाड़ी का परिचालन प्रखंड के जिहुली गोनाही होकर किया जा रहा है। इस प्रकार करीब 15 से 20 किलोमीटर की अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है।

PunjabKesari

अलर्ट मोड पर प्रशासन
बता दें कि बागमती एवं लालबकेया नदी के जलस्तर में काफी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। बाढ़ का पानी आस-पास के निचले इलाकों में भी फैलना शुरू हो गया है। इस संबंध में बीडीओ सम्राट जीत ने बताया कि क्षेत्र में पुन: दूसरी बाढ़ का पानी आना शुरू हो चुका है। बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन की टीम स्थानीय स्थल पर पूरी तरह तैयार है। आस पास के लोग सहमे हुए हैं। आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो चुकी है। प्रशासन भी इसको लेकर अलर्ट हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static