बिहार में भारी बारिश से निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, कई जिलों में रेड अलर्ट जारी

Sunday, Sep 24, 2023-02:00 PM (IST)

पटनाः बिहार में लगातार हो रही बारिश ने शनिवार को राज्य के कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, राज्य के कुछ इलाकों में पिछले 24 घंटों में 120 मिलीमीटर (मिमी.) से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है जबकि पूरे राज्य में 720 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मधुबनी, सुपौल और अररिया जिले में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जबकि 6 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में समस्तीपुर में सबसे ज्यादा 179.7 मिमी. बारिश दर्ज की गई है, जिसके बाद वैशाली (128 मिमी.) और बेगुसराय (127.5 मिमी.) में बारिश हुई है।

अधिकारियों के मुताबिक, भारी बारिश की वजह से राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। अररिया, मधेपुरा, सहरसा, जमुई, कटिहार और बांका जिले के निचले इलाके बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static