पटना में पोस्टर के जरिए CM पर वार- नीतीश बाबू कब तक आपके निकम्मेपन की कीमत चुकाएगी जनता

5/24/2021 8:26:20 PM

 

पटनाः बिहार में जहां एक तरफ कोरोना का कहर जारी है, वहीं दूसरी तरफ इस कोरोना काल में सरकार का विरोध का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दिनों दिल्ली की सड़कों पर मोदी सरकार के विरोध का पोस्टर लगाए गए थे। उसके बाद अब राजधानी पटना में नीतीश सरकार के विरोध में पोस्टर लगाए गए हैं।

पोस्टर लगाने वाले व्यक्ति ने कहा कि उसे किसी ने पटना सिटी के गायघाट इलाके से पोस्टर लगाने के लिए दिया। वह उस व्यक्ति को नहीं जानता है, जिसमें पोस्टर लगाने के लिए दिया है। उसने यह भी कहा कि पोस्टर में क्या लिखा है उसे पता नहीं क्योंकि वह पढ़ा लिखा नहीं है। इस पोस्टर के पीछे कहीं न कहीं विपक्ष का हाथ लग रहा है।

बता दें कि पिछले दिनों वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदा के खिलाफ पोस्टर लगाए गए थे, जिसमें लिखा था कि ‘मोदी जी, हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया?’ इस पोस्टर को लेकर दिल्ली पुलिस ने करीब 25 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और इतने ही लोगों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली के कई इलाकों में ये पोस्टर लगाए गए हैं। सोशल मीडिया पर भी ये पोस्टर चर्चा में है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static