​Ambedkar Jayanti 2024: डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती आज, CM नीतीश ने बाबा साहब को किया नमन​

4/14/2024 2:57:29 PM

पटना: आज देशभर में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है। लोग बाबा साहेब को याद कर रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाबा साहब की जयंती के अवसर पर उन्हें सादर नमन किया।

नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'x' पर लिखा कि भारत रत्न बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर उन्हें सादर नमन। भारतीय संविधान के जनक के रूप में जाने जाने वाले डॉ० अम्बेडकर जी का जीवन समस्त भारतवासियों के लिए प्रेरणास्रोत है।

बता दें कि संविधान के निर्माता, दलितों के मसीहा और मानवाधिकार आंदोलन के प्रकांड विद्वता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्मदिवस हर साल 14 अप्रैल को मनाया जाता है। डॉ. अंबेडकर की जयंती पर उनके जनकल्याण के लिए किए गए अभूतपूर्व योगदान को याद किया जाता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Recommended News

Related News

static