सम्राट चौधरी के तीखे शब्दों से गुस्साए सभाध्यक्ष सदन में नहीं आए, दोबारा स्थगित हुई कार्यवाही

3/17/2021 3:01:44 PM

पटनाः बिहार विधानसभा में आज पंचायतीराज मंत्री सम्राट चौधरी के तीखे शब्दों से क्षुब्ध सभाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा दुबारा कार्यवाही शुरू होने के बाद भी सदन में नहीं आए, जिसके कारण सभा की बैठक एक मिनट बाद ही स्थगित कर दी गई।

विधानसभा की कार्यवाही जब दुबारा 12 बजकर तीन मिनट पर शुरू हुई तब सभाध्यक्ष की जगह पीठासीन सभापति नरेंद्र नारायण यादव आए और उन्होंने सदन को बताया कि शून्यकाल के सभी सूचनाएं शून्यकाल समिति को भेज दी जाएगी। वहीं, ध्यानाकर्षण की सूचनाएं अगली तिथि को ली जाएगी। इसके बाद पीठासीन सभापति ने सभा की कार्यवाही भोजनावकाश तक के लिए स्थगित कर दी।

इससे पूर्व विधानसभा में बुधवार को प्रश्नोत्तर काल के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विनय बिहारी के तारांकित प्रश्न के जवाब के दौरान सभाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने ऑनलाइन जवाब नहीं आने पर मंत्री सम्राट चौधरी को इसे गंभीरता से लेने का निर्देश दिया। इस पर मंत्री ने तल्ख लहजे में कहा, 'आप जानकारी ले लें कि विभाग की ओर से 16 में से 14 प्रश्नों के जवाब दे दिए गए हैं।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static