विपक्ष के हंगामे के कारण विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित, वक्फ संशोधन विधेयक को खारिज करने की मांग

Wednesday, Nov 27, 2024-01:04 PM (IST)

पटना: बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। वक्फ संशोधन बिल 2024 के खिलाफ बुधवार को बिहार विधानसभा में विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। विपक्ष के विधायकों ने वक्फ संशोधन विधेयक को खारिज करने की मांग की। इसी के चलते वापस विपक्षी सदस्यों ने वक्फ संशोधन विधेयक को वापस लो का नारा लगाते हुए बैनर-पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया।

वहीं इस संबंध में अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने इस मुद्दे पर बहस को खारिज करते हुए कहा कि यह केंद्र सरकार का मुद्दा है। इस पर वहां पहले कमेटी गठित हो गई है। ऐसे में जो मुद्दा बिहार सरकार का है ही नहीं उस पर कैसे यहां बहस होगी। नंद किशोर यादव ने सभी से अपनी सीटों पर बैठने की अपील की। लेकिन विपक्ष दवारा हंगामा जारी रहा,  जिसके बाद सदन की कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

बता दें कि इस सत्र की शुरुआत 25 नवंबर को हुई थी और यह 29 नवंबर तक चलेगा। सत्र के अंतिम दिन, यानी 29 नवंबर को, 2024-25 के द्वितीय पूरक बजट पर चर्चा होगी और विनियोग विधेयक पेश किया जाएगा। इसके बाद सदन की कार्रवाई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static