डॉक्टर को गोली मारने की धमकी देने वाला ASI गिरफ्तार, बोला था- 'पुलिसवाला हूं, ठोक दूंगा'
Friday, Mar 12, 2021-03:44 PM (IST)

पटनाः बिहार में आए दिन पुलिसकर्मियों की गुंडई देखने को मिल रही है। ऐसा ही एक ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां पर एएसआई ने डॉक्टर को धमकी देते हुए कहा कि 'पुलिसवाला हूं, ठोक दूंगा'। वहीं इस पर पटना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एएसआई को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, सब इंस्पेक्टर हरिनारायण सिंह अपने बेटे कुमार नयन को लेने आए थे। इस दौरान उसने आईएमए के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और बिहार आईएमए के पूर्व अध्यक्ष कैप्टेन डॉ. विजय शंकर सिंह के साथ उन्होंने बदसलूकी की। उन्होंने जबरन गला और कॉलर पकड़कर गाली गलौज किया। साथ ही उसे गोली मारने की धमकी भी दी।
आरोपी पुलिसकर्मी ने डॉक्टर के साथ की थी बदसलूकी
वहीं डॉक्टर ने पत्रकार नगर थाना में शिकायत की थी कि उनके क्लिनिक में 6 से 7 लोग आए थे, जिसमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल था। पुलिसकर्मी ने ही गोली मारने की धमकी दी थी। बता दें कि पटना पत्रकार नगर थाना के थानेदार ने इस बारे में जानकारी दी कि डॉक्टर की शिकायत पर आरोपी असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी एएसआई फिलहाल पटना विशेष शाखा में तैनात है।