‘महाकुंभ'' में शामिल होने प्रयागराज जाएंगे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद, बोले- वहां तीन दिन बिताऊंगा

Monday, Jan 13, 2025-06:06 PM (IST)

Maha Kumbh 2025: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) ने सोमवार को कहा कि वह हर 12 साल में आयोजित होने वाले ‘महाकुंभ' में शामिल होने के लिए प्रयागराज जाएंगे और इस भव्य धार्मिक समागम में तीन दिन बिताएंगे। 

आरिफ मोहम्मद खान ने उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता विजय कुमार सिन्हा की ओर से आयोजित एक समारोह के इतर पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत के दौरान यह जानकारी दी। देश-दुनिया के लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए खान ने बताया कि वह मंगलवार को राजभवन में ‘दही चूड़ा' भोज का आयोजन करेंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए प्रयागराज जाने की कोई योजना है, राज्यपाल ने कहा, “हां, मैं वहां जाऊंगा। मुझे तीन धार्मिक नेताओं ने आमंत्रित किया है, जिनका मैं बहुत आदर करता हूं। मैं इस भव्य धार्मिक समागम में तीन दिन बिताऊंगा।” 

जब पत्रकारों ने खान से बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर जारी विवाद के बारे में सवाल पूछना चाहा, तो उन्होंने कहा, “यह उचित मौका नहीं है। अन्य मामलों पर किसी और दिन चर्चा करेंगे।” 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static