BPSC छात्रों की मांग को लेकर राज्यपाल से मिला जन सुराज का प्रतिनिधिमंडल, आरिफ मोहम्मद खान ने PK से की ये अपील

Sunday, Jan 12, 2025-01:36 PM (IST)

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएसएसी) छात्रों की मांग को लेकर जनसुराज के प्रतिनिधिनमंडल ने शनिवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की। जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर बीपीएससी छात्रों की मांगों को लेकर दो जनवरी से लगातार आमरण अनशन पर हैं। इस दौरान छह जनवरी को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया और शाम तक अदालत ने उन्हें जमानत भी दे दी गई।

सात जनवरी की सुबह किशोर की तबियत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया। इस कड़ी में शनिवार को जन सुराज पार्टी का प्रतिनिधिमंडल, पार्टी अध्यक्ष मनोज भारती के नेतृत्व में राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में भारती, किशोर कुमार, सरवर अली, सीताराम यादव, ललन यादव, एन.पी मंडल, अरविंद सिंह शामिल थें।      

प्रशांत किशोर से राज्यपाल ने की अनशन तोड़ने की अपील

राज्यपाल से मुलाकात के बाद भारती ने बताया कि हमने छात्रों के आंदोलन से संबंधित सारी बातों से राज्यपाल को अवगत कराया, उन्होंने हमारी बातों को ध्यान से सुना और हमारे ज्ञापन को शुरू से अंत तक अच्छे से पढ़ा। राज्यपाल ने हमसे सबसे पहला सवाल किया कि किशोर की तबीयत कैसी है। हमने उन्हें बताया कि वह आइसीयू में थे और अभी उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। लेकिन अभी भी उनका अनशन जारी है। यह सुनने के बाद राज्यपाल ने अपील की, किशोर अपना अनशन तोड़ दें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static