लोकआस्था के महापर्व छठ पर व्रतधारियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया प्रथम अर्घ्य

Wednesday, Nov 10, 2021-05:41 PM (IST)

पटनाः बिहार में लोकआस्था के महापर्व छठ के अवसर पर आज व्रतधारियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को नदी और तालाब में खड़े होकर प्रथम अर्घ्य अर्पित किया।

PunjabKesari

बिहार समेत पूरे देश में सोमवार को छठ महापर्व की शुरूआत हो गई है। गंगा नदी में हजारों महिला और पुरुष व्रतधारियों ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। इस अवसर पर लाखों लोगों ने पवित्र गंगा नदी में स्नान भी किया। छठ को लेकर राजधानी पटना समेत पूरे बिहार के घर-घर में छठ के गीत गूंजने लगे हैं। ‘‘केलवा जे फरेला घवद से, ओह पर सुगा मेड़राय, आदित लिहो मोर अरगिया., दरस देखाव ए दीनानाथ., उगी है सुरुजदेव., हे छठी मइयातोहर महिमा अपार., कांच ही बास के बहंगिया बहंगी लचकत जाय ..... , गीत सुनने को मिल रहे हैं।''

PunjabKesari

पटना जिला प्रशासन ने गंगा नदी के घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। छठ घाटों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। छठ को लेकर नदियों में निजी नावों के परिचालन पर भी रोक लगाई गई है तथा नदी घाट पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम को एक्टिव मोड में रहने का निर्देश दिया है। घाटों पर व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई है। घाटों पर और आने-जाने के रास्ते पर रंग-बिरंगे एलइडी बल्बों से आकर्षक सजावट के साथ-साथ रोशनी की व्यवस्था की गई है। व्रतियों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static