Arabic Mehndi Design: पहली बार व्रत रख रही हैं? ट्राई करें ये Simple और Elegant Arabic Mehndi Designs
Thursday, May 22, 2025-10:41 AM (IST)

Arabic Mehndi Design: बिहार की सुहागिन महिलाएं अब पारंपरिक त्यौहारों में मॉडर्न लुक के साथ ट्रेडिशनल टच भी जोड़ रही हैं। खासकर वट सावित्री व्रत जैसे पर्व पर अरेबिक मेहंदी डिजाइनों का क्रेज़ सिर चढ़कर बोल रहा है। अगर आप भी इस खास दिन पर अपने हाथों को बेहद खूबसूरत और आकर्षक बनाना चाहती हैं, तो यहां बताए गए Arabic Mehndi के डिजाइन आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं।
बॉलीवुड स्टाइल में महके सुहाग का रंग
वट सावित्री जैसे खास व्रत पर महिलाएं सजना-संवरना बेहद पसंद करती हैं। ऐसे में अरेबिक मेहंदी डिजाइंस सिर्फ फैशन नहीं, बल्कि सुहाग का प्रतीक भी बन चुके हैं। इन डिजाइनों को कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज ने भी अपनी शादी में चुना है। शादी, तीज, करवाचौथ या सावन—हर मौके पर ये डिजाइंस खास दिखते हैं।
1. फ्लोरल मोटिफ्स वाला डिजाइन
यह डिजाइन हाथ के आगे और पीछे दोनों ओर लगाया जाता है। फूल-पत्तियों की खूबसूरत जालियां आपके हाथों को राजकुमारी जैसा लुक देती हैं। अगर आपकी बेस्ट फ्रेंड की शादी है, तो यह डिजाइन जरूर ट्राई करें। सिंपल लेकिन क्लासी स्टाइल स्टेटमेंट देता है।
2. हाफ-हाफ फ्लोरल डिजाइन
जो महिलाएं लाइट मेहंदी पसंद करती हैं, उनके लिए यह डिजाइन परफेक्ट है। दोनों हाथों पर आधा-आधा डिजाइन बनाकर जब हाथ मिलाए जाते हैं तो एक कंप्लीट डिजाइन उभर कर आता है। यह बेहद यूनिक और ट्रेंडी लगता है।
3. पारंपरिक फूल-पत्तियों वाली डिजाइन
क्लासिक डिजाइनों की बात करें तो फूल-पत्ती वाले पैटर्न हर समय ट्रेंड में रहते हैं। यह डिजाइन शादी, व्रत, त्यौहार सभी अवसरों पर उपयुक्त रहता है और किसी भी आउटफिट के साथ खूब जचता है।