छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर असामाजिक तत्वों का हमला, एक पुलिसकर्मी घायल

Thursday, Oct 20, 2022-10:36 AM (IST)

 

अरवलः बिहार के अरवल जिले में छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया। इसमें एक सिपाही बुरी तरह से घायल हो गया, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

उत्पाद विभाग द्वारा चलाया जा रहा था विशेष अभियान
जानकारी के मुताबिक, मामला शहर तेलपा ओपी क्षेत्र के तेलपा बाजार का है। बताया जा रहा है कि अरवल व जहानाबाद की उत्पाद विभाग टीम ने छापेमारी अभियान चलाया था। इसी बीच तेलपा बाजार में पुलिस ब्रेथ एनालाइजर से शराब पीने वालों की जांच कर रही थी। उसी समय नशे में आ रहे एक व्यक्ति की से जांच की गई तो जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद सिपाहियों ने उसे पकड़ लिया। इतने में बाजार के दुकानदार आक्रोशित हो गए। उन्होंने उत्पाद विभाग पर हमला बोल दिया और पकड़े गए व्यक्ति को लेकर लोग फरार हो गए। हमले में एक सिपाही अनिल कुमार घायल हो गए, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

शराबियों ने बोला हमला
वहीं उत्पाद विभाग पर हुए हमले में घायल सिपाही ने कहा कि शराब कारोबारियों को पकड़ने के लिए महा अभियान चलाया गया था। इसी बीच शराब के नशे में आ रहे एक व्यक्ति की जांच की गई तो वहां पर मौजूद दुकानदारों ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला बोल दिया।

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
छापेमारी के बाद दुकानदारों और ग्रामीणों आक्रोशित हो गए। उन्होंने विरोध में सड़क को जाम कर दिया। जाम की वजह से बेलखारा देवकुंड पथ पर यातायात ठप हो गया। इधर, सूचना मिलते ही शहर तेलपा ओपी अध्यक्ष फूलचंद यादव मौके पर पहुंचे। उसके बाद ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को हटाया गया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static