"मां-बहन एक करने के बाद अक्ल आती है..." केके पाठक का एक और वीडियो आया सामने, IAS अफसरों को दी गालियां

Saturday, Feb 04, 2023-02:51 PM (IST)

पटनाः "बिहारियों" और "डिप्टी कलेक्टर" को गालियां देने वाले बिहार के सीनियर आईएएस (IAS) अधिकारी और मद्य निषेध, उत्पाद विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के. पाठक (KK Pathak) का एक और वीडियो आया सामने है। इस बार वह बिहार के  आईएएस अधिकारियों को गाली दे रहे हैं। वीडियो में केके पाठक कहते नज़र आ रहे हैं...मां-बहन एक करने के बाद अक्ल आती है। 

PunjabKesari

मीटिंग में IAS अफसरों को दी गालियां
ये वीडियो के.के. पाठक का कॉपरेटिव को लेकर मीटिंग का हैं। इसी बीच वह वहां मौजूद आईएएस अधिकारियों पर भड़क गए और उनके साथ गाली-गलौज पर उतर गए। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि केके पाठक कहते नज़र आ रहे हैं कि हटाओ साले सभी कॉपरेटिव को हम सब कुछ खुद बाटेंगे। सब साले सर सर सर सर.. करते रहते हैं कि सर करेंगे, साले सभी तो यहां पर सर हैं...बिहार में आम आदमी है कौन। साथ ही कहा कि सब निकम्मे हैं, बिना मां-बहन किए किसी को अकल नहीं आती है। बैठक में किसी अधिकारी को फटकार लगाते हुए उन्होंने कहा कि उल्लू का पट्ठा, इडियट.. सब के सब निकम्मे-गधे हैं। हालांकि पंजाब केसरी इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। 

PunjabKesari

3 दिन पहले भी हुआ था वीडियो वायरल
बता दें कि इससे 3 दिन पहले भी के.के. पाठक (KK Pathak) का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह बिहार के लोगों और प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को गालियां देते हुए नजर आए थे। इसके बाद बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सचिवालय( BASA) ने केके पाठक के खिलाफ आवेदन दिया था। इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘प्रसारित हो रहे वीडियो के बारे में मुझे पता है। यात्रा से (पटना) लौटने पर मुझे इसके बारे में पता चला। मुख्य सचिव इस मामले को देख रहे हैं। उचित कार्रवाई के बाद पूरी जांच की जाएगी।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static