Tejashwi से मिलने के लिए पैदल नेपाल से पटना पहुंचे आनंद शर्मा, देखिए मुलाकात की मनमोहक तस्वीरें
Friday, Sep 09, 2022-02:48 PM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मिलने की चाहत लिए पड़ोसी देश नेपाल के आनंद शर्मा जी ने नेपाल से पटना तक की लंबी दूरी पैदल तय की। इस दौरान उन्होंने पीठ पर दो देशों यानि भारत और नेपाल का झंडा रखा।
तेजस्वी यादव ने फेसबुक पर तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा कि कल देर रात वो पटना आवास पहुँचे और सम्मानित किया। उनसे नेपाल के युवाओं और प्रशंसकों के जोश और दीवानगी के बारे सुनकर खुशी हुई।
वहीं उपमुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि प्रतिदिन अपने आप से दोहराता हूं कि ईश्वर मुझे इतना सबल और सामर्थ्यवान बनाए कि आपकी अपेक्षाओं और उम्मीदों पर खरा उतरता रहूं। धन्यवाद।