Bus Accident: भोजपुर में बेकाबू ट्रक ने बस को मारी टक्कर, कई यात्री हुए घायल; मची अफरा-तफरी

Thursday, Sep 11, 2025-02:21 PM (IST)

भोजपुर: बिहार के भोजपुर से बस हादसे की खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। वहीं इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए। यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हाड़पोखर गांव के पास आरा-मोहनिया फोरलेन पथ की है। बस मालियाबाग से आरा जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बस झाड़ियों में फंस गई। वहीं इस घटना में करीब 20 से अधिक यात्री घायल हो गए। आनन-फानन में घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। तीन यात्रियों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। वहीं हादसे के बाद ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर लिया और मामले की छानबीन में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static