छपरा सड़क हादसे में 40 वर्षीय शख्स की मौत, बांध के पास पैदल जा रहा था...अनियंत्रित बाइक ने मार दी टक्कर
Monday, Sep 08, 2025-01:08 PM (IST)

Chhapra Road Accident: बिहार में सारण जिला के तरैया थाना क्षेत्र में गत दिनों सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान रविवार की देर रात को पटना में हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि फरीदपुर गांव निवासी रुदल राय का पुत्र अशोक कुमार यादव (40) पिछले दिनों टीकमपुर बांध के समीप पैदल जा रहा था। इसी दौरान किसी अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार ने उसे टक्कर मार दिया, जिससे वह घायल हो गया था। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया था।
पटना में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस अज्ञात मोटरसाइकिल सवार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।