बौद्ध भिक्षुओं से भरी टूरिस्ट बस को अनियंत्रित हाइवा ने मारी टक्कर, 8 लोग घायल, मची अफरा तफरी

Wednesday, Oct 09, 2024-09:59 AM (IST)

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में आज यानी बुधवार की सुबह बौद्ध भिक्षुओं से भरी बस गड्ढे में पलट गई। जिसमें 8 बौद्ध भिक्षु घायल हो गए। इस घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार, घटना कड़ौना थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के समीप की है। घटना के संबंध में टूरिस्ट गाइड ने बताया कि टूरिस्ट बस में 23 बौद्ध भिक्षु नेपाल से अपना वीजा रिन्यू कराने के बाद बोधगया लौट रहे थे। तभी इसी दौरान जहानाबाद के सलेमपुर गांव के समीप एनएच-83 पर एक अनियंत्रित हाइवा ने टक्कर मार दी। जिससे टूरिस्ट बस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। इस घटना में आठ यात्री जख्मी हुए जबकि बस में सवार अन्य यात्री सुरक्षित हैं। हादसे के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं,गंभीर रूप से घायल तीन बौद्ध भिक्षुओं को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। वहीं, इस मामले में कड़ौना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि टूरिस्ट बस को अनियंत्रित हाइवा ने टक्कर मारी, जिस कारण दुर्घटना हुई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static