बिहार चुनाव के बीच पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हथियारों का बड़ा जखीरा किया बरामद; पति और पत्नी गिरफ्तार
Sunday, Oct 26, 2025-04:53 PM (IST)
Motihari Crime News: बिहार के पूर्वी चंपारण में कार्बाइन सहित भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र और गोलियों के साथ 2.56 लाख रुपये बरामद किए गए हैं और इस मामले में एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने पूर्वी चंपारण जिला के गोविंदगंज थानाक्षेत्र स्थित जितवारपुर पीपरा से शुक्रवार की रात छापामारी कर 01 देशी कार्बाइन, 03 देशी पिस्टल, 01 देशी कट्टा, एक नाली बंदूक 01, एक एयर गन, 08 एमएम का कारतूस 49, 7.65 एमएम के 60 कारतूस, 12 बोर का 33 कारतूस, 12 बोर का फायर किया हुआ 73 खाली खोखा, 10.875 लीटर विदेशी शराब और 2,56,230 रुपए नगद की बरामदगी की है। इस मामले में उपेंद्र सिंह एवं उनकी पत्नी गुड़िया देवी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि उपेंद्र सिंह द्वारा जितवारपुर में हथियारों की अवैध खरीद-बिक्री चल रही है। सूचना का सत्यापन करने के बाद पुलिस उपाधीक्षक अरेराज के नेतृत्व में टीम बनायी गयी, जिसने शराब और भारी मात्रा में हथियारों के साथ नगद ढाई लाख रुपये से अधिक नगद राशि बरामद की है। इस मामले में गोविंदगंज थाना में प्रथमिकी संख्या 263/2025 दर्ज की गई है।

