Bihar MLC Elections: 9 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए सभी उम्मीदवार, मिला जीत का सर्टिफिकेट

6/29/2020 5:04:31 PM

 

पटनाः बिहार विधान परिषद की 9 सीटों पर सभी 9 उम्मीदवार आज निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए हैं। साथ ही उन सभी उम्मीदवारों को जीत का सर्टिफिकेट भी सौंप दिया गया। 9 सीटों के लिए कुल 9 उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में थे लिहाजा सभी का निर्विरोध निर्वाचित होना तय था।
PunjabKesari
आज उम्मीदवारों की नाम वापसी का था आखिरी दिन
विधान परिषद चुनाव के लिए सोमवार को नाम वापसी का आखिरी दिन था। इस दौरान नाम वापसी की समय सीमा खत्म होने के साथ ही सभी 9 उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया। इन 9 उम्मीदवारों में जदयू के 3, भाजपा के 2, राजद के 3 और कांग्रेस का 1 उम्मीदवार शामिल था।
 

इन उम्मीदवारों ने दाखिल किया था नामांकन
जदयू ने विधान परिषद के लिए गुलाम गौस, भीष्म साहनी और डॉ. कुमुद वर्मा निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए हैं जबकि भाजपा से संजय मयूख और सम्राट चौधरी को विजेता घोषित किया गया। राजद ने अपने कोटे से फारुख शेख, सुनील कुमार सिंह और रामबली सिंह को उम्मीदवार बनाया जबकि कांग्रेस उम्मीदवार समीर सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया था। सभी को निर्वाचित घोषित कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static