Akshaya Tritiya Mehndi Designs: समय कम है? ट्राई करें ये झटपट बनने वाले मेहंदी डिजाइन

Tuesday, Apr 29, 2025-07:45 AM (IST)

Akshaya Tritiya Mehndi Designs: अक्षय तृतीया 2025 का पर्व बिहार समेत पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह दिन शुभता और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इस खास मौके पर महिलाएं और लड़कियां सजने-संवरने में कोई कसर नहीं छोड़तीं। खासकर, हाथों पर मेहंदी रचाने का चलन इस दिन बेहद खास होता है। अगर आपके पास समय कम है और फिर भी आप अपनी हथेलियों पर कुछ सुंदर और आकर्षक डिजाइन्स रचाना चाहती हैं, तो हम आपके लिए लाए हैं 5 आसान और झटपट बनने वाले मेहंदी डिजाइन आइडियाज।

PunjabKesari

अक्षय तृतीया के अवसर पर बिहार के बाजारों में भी मेहंदी कलाकारों की अच्छी-खासी मांग देखी जा रही है। कई जगहों पर महिलाएं खुद भी नए-नए ट्रेंडिंग डिजाइनों की तलाश कर रही हैं। चलिए जानते हैं कुछ आसान डिजाइन, जिन्हें आप मिनटों में बना सकती हैं:

1. अरेबिक फ्लोरल डिजाइन

कम समय में शानदार दिखने वाला अरेबिक स्टाइल मेहंदी इस बार भी ट्रेंड में है। इसमें मोटे-मोटे फूलों और पत्तियों के डिजाइन बनते हैं जो जल्दी बन जाते हैं और सुंदर भी दिखते हैं।

PunjabKesari

2. बेल पैटर्न मेहंदी

अगर हथेली पर कम डिजाइन चाहिए तो बेल पैटर्न बेस्ट है। यह हथेली से उंगलियों तक एक पतली बेल की तरह जाती है, जो बहुत एलीगेंट लुक देती है।

PunjabKesari

3. मिनिमलिस्ट टिक्की डिजाइन

आजकल छोटे गोल टिक्की डिजाइन का भी बहुत चलन है। सेंटर में गोल टिक्की बनाकर उसे हल्के डिटेलिंग से सजाएं। यह डिजाइन बहुत जल्दी बनता है और खास मौकों पर खूबसूरत भी लगता है।

PunjabKesari

4. जालदार (नेट) मेहंदी डिज़ाइन

नेट पैटर्न वाली मेहंदी हाथों को रॉयल लुक देती है। इसे बनाना भी आसान है और यह देखने में बेहद सुंदर लगता है।

PunjabKesari

5. फिंगर टिप मेहंदी

अगर जल्दी में हैं तो उंगलियों के सिरों पर आकर्षक डिजाइनों से मेहंदी रचाना शानदार आइडिया है। यह स्टाइलिश भी लगेगा और समय भी कम लगेगा।

PunjabKesari

इस अक्षय तृतीया पर ट्राई करें कुछ नया


इस बार अक्षय तृतीया पर पारंपरिक के साथ-साथ मॉडर्न टच के मेहंदी डिजाइनों का भी खूब क्रेज है। आप चाहें तो गोल्डन और ग्लिटर मेहंदी के भी प्रयोग कर सकती हैं, जो आपके लुक में चार चाँद लगा देंगे।

PunjabKesari

तो इस बार बिहार की मिट्टी की सौंधी खुशबू के साथ अपने हाथों पर रचाइए ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन और अक्षय तृतीया को बनाइए और भी यादगार!

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static