RCP सिंह के इस्तीफे के बाद भड़के अजय आलोक, कहा- ये नीतीश कुमार नहीं बल्कि ‘‘नाश कुमार‘‘ हैं

8/7/2022 4:39:44 PM

पटनाः जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद आज पार्टी से निष्कासित किए गए पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अजय आलोक ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ जमकर हमला बोला है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधते हुए आलोक ने ट्वीट किया, 'क्या संयोग हैं और अजब प्रयोग हैं- पेट भर के गालियां दे के और पेट में कितने दांत हैं ये बताके राष्ट्रीय अध्यक्ष, दो-दो बार धोखा दे के खुद को मुख्यमंत्री के चुनाव लड़ने वाले अध्यक्ष संसदीय बोर्ड - ये काम सिर्फ एक ही विरला पार्टी कर सकती हैं जिसके नायाब नेता को सब भूलने की आदत है। पिछले 12 साल से प्रधानमंत्री बनने की आशा में बिहार का सत्यानाश करने वाले ये महान व्यक्ति नीतीश कुमार नहीं बल्कि ‘‘नाश कुमार‘‘ हैं। कबीरदास ने तो अपनी डाल काटी थी ये आदमी अपनी छाया को काटने चला हैं। सोचिए आप लोग आपका क्या होगा?

आलोक ने नीति आयोग की बैठक से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरी को लेकर भी तंज कसा है। आगे लिखा है.. प्रधानमंत्री की नीति आयोग की बैठक में नहीं जाएंगे क्योंकि कोरोना से निकले हैं ‘‘नाश कुमार ‘‘ लेकिन समारोह में जाएंगे, सांसदो की बैठक करेंगे- अरे खुल के गाइए लालू जी के शब्दों में- पलटने का मौसम आ गया- बिहार की सत्ता में बने रहना इनका एक- एक दिन बिहार को एक-एक साल पीछे ले जा रहा हैं। इससे पूर्व कल आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर जोरदार हमला बोला और उसके बाद पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static