VIDEO: चोरी का new trend :Bihar में पुल और रेल इंजन के बाद अब रेलवे ट्रैक को ही चुरा लिया,मचा हड़कंप
Wednesday, Feb 08, 2023-12:34 PM (IST)
मधुबनीः बिहार में आए दिन चोरी की अजीबो-गरीब घटनाएं सामने आती रही हैं, लेकिन फिलहाल चोरी का जो नया मामला सामने आया है.. वह सभी को हैरान करने वाला है। जी हां बिहार में पुल, रेल इंजन और मोबाइल टावर की चोरी की वारदातों के बाद अब चोरों ने नया कारनामा कर दिया। शातिर चोरों ने अब रेलवे ट्रैक को ही अपना निशाना बना डाला। वहीं इस घटना के सामने आने के बाद अधिकारियों के होश उड़ गए। पुलिस और रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। पूरा मामला मधुबनी के पंडौल प्रखंड का है। दरअसल लोहट चीनी मिल से पंडौल स्टेशन तक रेल पटरी जा रही थी.. मिल बंद होने के बाद अचानक बिछी रेलवे पटरी गायब हो गई।