केके पाठक के छुट्टी पर जाने के बाद बैधनाथ प्रसाद यादव को दिया गया प्रभार, बिहार सरकार ने जारी की अधिसूचना

Wednesday, Jan 10, 2024-12:17 PM (IST)

पटनाः बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक इन दिनों छुट्टी पर हैं। उनकी जगह अब शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ प्रसाद यादव को प्रभार दिया गया है। इसको लेकर बिहार सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। 

जानकारी के अनुसार, आईएएस अधिकारी और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के 8-16 जनवरी की अवकाश पर रहेंगे। दरअसल, केके पाठक ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर विभाग के मुख्य सचिव सेअवकाश की स्वीकृति ली है। वहीं उक्‍त अवधि तक इसी विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव को पूरे कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

PunjabKesari

बता दें कि 13 जनवरी को बिहार सरकार द्वारा पटना के गांधी मैदान में नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा जाना है। इस कार्यक्रम में भी अब केके पाठक नहीं रहेंगे। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static