2 साल बाद बिहार से 2,200 से अधिक लोग जाएंगे हज, CM नीतीश ने यात्रियों को दी शुभकामनाएं

6/13/2022 11:59:17 AM

पटनाः बिहार से इस साल कुल मिलाकर 2,210 लोग हज यात्रा पर जाएंगे, जो कोविड-19 महामारी के कारण पिछले कुछ वर्षों से निलंबित थी। नीतीश कुमार ने रविवार शाम एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन लोगों को शुभकामनाएं दी और कहा कि ‘‘अल्लाह ने इस नेक काम के लिए उन्हें चुना है।''

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राज्य सरकार साथ में 14 अधिकारियों और कर्मियों को भेजेगी, जो यह सुनिश्चित करेंगे कि हज यात्रियों को यात्रा तथा विदेश में रहने के दौरान कोई असुविधा न हो।'' कुमार ने कहा कि इस साल हज यात्रियों की संख्या कोविड से पहले के वक्त के मुकाबले बहुत कम है और 65 साल से अधिक आयु के लोगों को यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है।

PunjabKesari

सीएम नीतीश ने कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि यह जानलेवा वायरस गुजरे जमाने की बात हो जाए। हालांकि, इस स्थिति के मद्देनजर हम टीकाकरण समेत सभी एहतियात बरत रहे हैं।'' उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि हज यात्रा से अर्जित पुण्य ‘‘समाज में प्रगति'' लाए और ‘‘भाईचारे की भावना'' को बढ़ाए। सरकार के सूत्रों के अनुसार, हज तीर्थयात्री इस सप्ताह के अंत में ट्रेन और बस से कोलकाता रवाना होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static