डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालयों में नामांकन प्रक्रिया पूरी, कक्षा 6 के लिए 1 मार्च को प्रवेश परीक्षा

Thursday, Feb 27, 2025-08:56 PM (IST)

पटना: बिहार सरकार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6 में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 1 मार्च 2025 (शनिवार) को आयोजित की जाएगी। राज्य के 91 विद्यालयों में नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 थी और प्राप्त आवेदनों की जांच प्रक्रिया भी सफलतापूर्वक पूरी कर ली गई है।

एडमिट कार्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध

ऑनलाइन डाउनलोड: अभ्यर्थी https://scst-school.co.in/ पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
ऑफलाइन प्राप्ति: संबंधित जिले के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण कार्यालय से एडमिट कार्ड लिया जा सकता है।

कक्षा 1 में लॉटरी के माध्यम से होगा नामांकन

कक्षा 1 के लिए नामांकन लॉटरी प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा। इस संबंध में आगे की सूचना विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सुनहरे भविष्य की ओर बढ़ता बिहार

बिहार सरकार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए सतत प्रयासरत है। डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालयों में छात्रों को निःशुल्क शिक्षा, आवासीय सुविधा, पुस्तकें, वर्दी और अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाते हैं, ताकि वे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़कर अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static