28 दिन की छुट्टी पर गए शिक्षा विभाग के ACS केके पाठक, डॉ. एस सिद्धार्थ को दिया गया अतिरिक्त प्रभार

6/2/2024 5:56:42 PM

पटनाः बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) लंबी छुट्टी पर चले गए हैं। उनकी जगह सीएम के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ को प्रभार दिया गया है। इसको लेकर बिहार सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।



जानकारी के अनुसार, आईएएस अधिकारी और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक 3 से 30 जून तक अवकाश पर रहेंगे। दरअसल, केके पाठक ने छुट्टी के लिए अर्जी थी दी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। वहीं उक्त अवधि तक मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ को पूरे कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके अचानक छुट्टी पर जाने के फैसले को स्कूलों में टाइमिंग विवाद से जोड़ा जा रहा है।

बता दें कि केके पाठक की गिनती बिहार के कड़क और काबिल अफसरों में होती है। इससे पहले वो बिहार सरकार के कई विभागों में काम कर चुके हैं। केके पाठक ने शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार नए नए आदेश जारी किए, जो कि बहुत चर्चा का विषय बने रहे। कई आदेशों के कारण उनका विरोध भी होता रहा। शिक्षकों, शिक्षक नेताओं और राजनीतिक दलों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static