"केके पाठक के कार्यकाल में शिक्षा विभाग में करोड़ों का हुआ घोटाला", भाकपा माले की मांग- इसकी जांच हो
Friday, Jun 14, 2024-01:40 PM (IST)
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार सरकार ने बृहस्पतिवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक समेत नौ वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। केके पाठक का तबादला अब राजस्व विभाग में हुआ है। शिक्षा विभाग के जिम्मेदारियों से उनको मुक्त कर दिया गया है। वही इसको लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है।
'स्कूलों में एक भी बेंच डेस्क सलामत नहीं'
भाकपा माले विधायक रामबली सिंह ने कहा कि केके पाठक के समय शिक्षा विभाग में करोड़ों का घोटाला हुआ है। रामबली सिंह ने मांग की है कि शिक्षा विभाग में इस तरह की लूट हुई है, इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जांच हुई तो सबसे बड़े घोटाले के रूप में केके पाठक का कार्यकाल होगा। रामबली सिंह ने कहा कि स्कूलों में एक भी बेंच डेस्क सलामत नहीं है।
बता दें कि पाठक का कार्यकाल विवादों में रहा था। बिहार कैडर के 1990 बैच के आईएएस अधिकारी पाठक फिलहाल छुट्टी पर हैं और ड्यूटी पर लौटने पर वह राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का कार्यभार संभालेंगे। वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चहेते अधिकारी माने जाते हैं।