Bihar Crime News: अमीर बनने का सपना दिखाने वाला जालसाज अरबों की ठगी कर फरार, जांच में जुटी पुलिस

Tuesday, Nov 19, 2024-01:05 PM (IST)

जमालपुर: बिहार के जमालपुर से एक बड़ी ठगी की खबर सामने आई है, जहां एक शातिर व्यक्ति अपना दिमाग का इस्तेमाल कर लोगों को झूठे अमीर बनने का सपना दिखा अरबों की ठगी कर फरार हो गया।

5 हजार लोग हुए ठगी के शिकार
घटना के संबंध में बताया जा रहा है जितेंद्र कुमार राजीव ने जालीवुड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी खोली। जहां लोगों को जल्दी अमीर बनने की बात कहकर कंपनी में पैसे निवेश करने के लिए उकसाया। इस तरह उसने पांच हजार लोगों से पैसे वसूल कर अरबों रूपए जमा कर लिए। वहीं जब लोगों को पैसे निवेश करने के बाद जब लाभ मिलता दिखाई नहीं दिया तो उन्होंने पैसे वापिस मांगने शुरू कर दिए। इसके बाद जितेंद्र कुमार राजीव अपने पूरे परिवार के साथ फ्लैट, घर और दुकान में ताला लगाकर फरार हो गया है। पीड़ितों ने बताया कि जितेंद्र कुमार राजीव ने पिछले 4 वर्षों से जालीवुड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड का कार्यालय खोल कर रखा था। ठगी लगभग 1 अरब की बताई जा रही है।

पीड़ितों ने थाने में की शिकायत
ठगी के शिकार हुए जमालपुर व मुंगेर के 82 पीड़ितों ने थाना में  इस संदर्भ में शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ितों ने चेयरमैन जितेंद्र कुमार सहित इस ठगी में शामिल निदेशक संतोष कुमार, सहायक निदेशक संजीव कुमार, ड्राइवर निरंजन कुमार, गार्ड जयवर्धन तांती, साफ्टवेयर इंजीनियर धीरज कुमार, राजा कुमार सहित अन्य को आरोपित बता मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस ने ठगी का केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं,इस मामले में पीड़ित लोगों ने आर्दश थाना जमालपुर में केस दर्ज करवाया है। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में कंपनी में काम करने वाले एक आरोपी कर्मी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नया गांव निवासी धीरज कुमार के रूप में की गई है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static