भागलपुरः NTPC बिजली संयंत्र में दर्दनाक हादसा, पिलर के नीचे से दब जाने से संविदा मजदूर की मौत
Monday, Dec 05, 2022-12:16 PM (IST)

भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले के कहलगांव स्थित एनटीपीसी बिजली संयंत्र में एक पिलर से दब जाने से एक संविदा मजदूर की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि बिजली संयंत्र में रविवार को दूसरे चरण के निर्माणाधीन प्रदूषण नियंत्रण चिमनी के पिलर लगाने का काम कुछ मजदूर कर रहे थे तभी अचानक एक पिलर के गिर जाने से दबकर एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि मृत मजदूर की पहचान मो. मिराज के रुप में हुई है जो निकट के महेशामुणडा गांव का रहने वाला था और वह बीएचईएल के पेटी एजेंसी त्रिवेणी कन्सन्ट्रेशन के अधीन काम करता था। इधर, मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।
इस बीच हादसे के विरोध में उग्र ग्रामीणों ने कहलगांव बिजली संयंत्र के गेट संख्या-एक के सामने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया और मृतक के आश्रितों को दस लाख रुपए मुआवजा एवं एक सदस्य को नौकरी देने की मांग कर रहे हैं।