गया में चोरों के हौसले बुलंद, बंद मकान से 2 लाख नगदी समेत 35 लाख के गहने ले हुए फरार

Tuesday, May 17, 2022-12:50 PM (IST)

गयाः बिहार में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। वह आए दिन चोरी की बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला गया जिले से सामने आया है, जहां चोरों ने बंद मकान से नगद समेत करीब 35 लाख रुपए के जेवरात की चोरी कर ली है।

जानकारी के अनुसार, घटना सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहर के समीर तकिया मस्जिद लेन निवासी मधु सिन्हा ने रविवार रात घर में चोरी होने को लेकर आवेदन दिया। मामले की जांच की जा रही है। घटना के समय पूरा परिवार बाहर गया हुआ था।

इस संबंध में पीड़िता मधु सिन्हा ने बताया कि उनकी बड़ी बहू का देहांत हो गया था। जिसे लेकर पूरा परिवार घर को बंद कर रात्रि में गया शहर के ही रामसागर रोड मोहल्ला स्थित मृतका के घर गए थे। अहले सुबह जब आए तो देखा कि घर के सभी कमरों का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है. उन्होंने कहा कि लगभग 2 लाख रुपए नगदी के अलावा 35 लाख रुपए के सोने-चांदी के सारे जेवरात की चोरी कर ली गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static