Abhay Deol: धर्मेंद्र से अभय देओल का क्या रिश्ता है? जानिए देओल खानदान का पूरा फैमिली ट्री एक झलक में
Monday, Nov 24, 2025-05:03 PM (IST)
Dharmendra: बॉलीवुड के लीजेंड धर्मेंद्र (Dharmendra) का सोमवार 24 नवंबर 2025 को मुंबई में निधन हो गया। इस महीने की शुरुआत में उन्हें ब्रेच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिवार ने बताया था कि वे घर पर आराम कर रहे हैं (Dharmendra health update), लेकिन आज सुबह उनके जुहू वाले घर के बाहर एंबुलेंस दिखी। इसके कुछ ही देर बाद सलमान खान, अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन समेत कई सितारे पवन हंस श्मशान घाट (Dharmendra funeral) पहुंच गए। Dharmendra passed away की खबर अब पूरे सोशल मीडिया पर छाई हुई है।
अभय देओल का धर्मेंद्र से क्या रिश्ता?
हर बार जब Dharmendra family की बात होती है, फैंस सबसे ज्यादा पूछते हैं – Is Abhay Deol related to Dharmendra?
जवाब है हाँ! अभय देओल धर्मेंद्र के छोटे भाई अजीत देओल (Ajit Deol) के बेटे हैं, यानी वे धर्मेंद्र के भतीजे हैं। अजीत देओल ने हिंदी-पंजाबी फिल्मों में काम किया, लेकिन हमेशा लाइमलाइट से दूर रहे।
धर्मेंद्र का पूरा फैमिली ट्री – दो शादियाँ, छह बच्चे
पहली शादी (1954): प्रकाश कौर से (अरेंज्ड मैरिज, धर्मेंद्र सिर्फ 19 साल के थे)
चार बच्चे:
• सनी देओल (Sunny Deol) – दो बेटे
• बॉबी देओल (Bobby Deol) – दो बेटे
• विजयता देओल – एक बेटा, एक बेटी
• अजीता देओल – दो बेटियां
दूसरी शादी (1980): हेमा मालिनी से (‘शोले’ के सेट पर हुआ प्यार, काफी विवाद हुआ था)
दो बेटियां:
ईशा देओल (Esha Deol) – दो बेटियां
अहाना देओल – एक बेटा और जुड़वाँ बेटियाँ
दोनों पत्नियाँ आज भी अलग-अलग घरों में रहती हैं। प्रकाश कौर ने कभी तलाक नहीं दिया।
धर्मेंद्र के 13 नाती-पोते – अगली पीढ़ी तैयार
सनी, बॉबी, विजयता, अजीता, ईशा और अहाना – सभी के बच्चे हैं। कुल मिलाकर धर्मेंद्र के 13 नाती-पोते हैं। परिवार बहुत बड़ा और खुशहाल है (Dharmendra grandchildren)।

