Bihar Minister Salary 2025: बिहार में मंत्री बनने पर कितनी सैलरी और क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं? जानें पूरी डिटेल
Friday, Nov 21, 2025-12:59 PM (IST)
Bihar Minister Salary 2025: बिहार में नई सरकार के गठन (Bihar Government Formation) के बाद एक बार फिर मंत्रियों की सैलरी और सुविधाओं को लेकर चर्चा तेज हो गई है। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) 10वीं बार मुख्यमंत्री बने हैं और उनके साथ 26 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है। आइए, इस खबर में जानते हैं बिहार के मंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती है और कौन-कौन सी सुविधाएं दी जाती हैं।
बिहार के मंत्रियों की सैलरी 2025 (नई दरें अप्रैल 2025 से लागू)
अप्रैल 2025 में नीतीश कैबिनेट ने मंत्रियों के वेतन और भत्तों में सीधे 30% की बढ़ोतरी कर दी थी। इसके बाद से लागू नई सैलरी इस प्रकार है:
- मूल वेतन: ₹65,000 प्रति माह
- क्षेत्रीय भत्ता: ₹70,000 प्रति माह
- दैनिक भत्ता: ₹3,500 प्रतिदिन
- गेस्ट अलाउंस:
- राज्य मंत्री – ₹29,500
- उप मंत्री – ₹29,000
- आतिथ्य भत्ता: लगभग ₹20,000 प्रति माह
- ट्रैवलिंग अलाउंस: सरकारी कामकाज पर प्रति किलोमीटर के हिसाब से
बिहार में मंत्री को क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं? (Facilities for Bihar Ministers)
- पटना में सरकारी बंगला, जिसमें बिजली-पानी बिल शून्य
- ड्राइवर सहित 2–3 लग्जरी गाड़ियां
- जेड/वाई श्रेणी की सुरक्षा
- बड़ा सरकारी ऑफिस और स्टाफ
- फोन बिल, इंटरनेट बिल मुफ्त
- सरकारी दौरे के लिए हवाई जहाज, हेलीकॉप्टर, स्पेशल ट्रेन की सुविधा
ये सभी लाभ मंत्री (वेतन एवं भत्ते) अधिनियम 2006 के तहत दिए जाते हैं।
बिहार में मंत्री बनने का मतलब सिर्फ पद नहीं, पूरे राज्य के विभाग की जिम्मेदारी
मंत्री बनते ही न केवल विभाग की जिम्मेदारी आती है, बल्कि वेतन-भत्तों और सुविधाओं का पैकेज भी MLA की तुलना में कई गुना बढ़ जाता है। इसलिए हर बार नई कैबिनेट बनते ही यह चर्चा शुरू हो जाती है कि कौन मंत्री बनेगा और किसे कौन-सा विभाग मिलेगा।

