Patna News: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवक ने की आत्महत्या, करियर को लेकर था तनाव में

Thursday, Dec 26, 2024-01:19 PM (IST)

पटना: बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे 25 वर्षीय एक अभ्यर्थी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी।

फंदे से लटकता मिला युवक का शव
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सोनू कुमार (25) के रूप में हुई है। पटना सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ-1) अभिनव ने बुधवार को कहा, "सोनू मंगलवार रात कंकड़बाग इलाके के हनुमान नगर में अपने कमरे के अंदर फंदे से लटका हुआ पाया गया।" उन्होंने कहा, "सूचना मिलने के तुरंत बाद, पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और उसे नजदीकी सरकारी अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।"

प्रतियोगी परीक्षाओं की कर रहा था तैयारी
अभिनव ने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। स्थानीय लोगों और युवक के रिश्तेदारों ने पुलिस को बताया कि सोनू बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) सहित कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। वह पिछले कुछ महीनों से करियर की चिंताओं के कारण तनाव में था। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static